---Advertisement---

दुमका से केदारनाथ के लिए रवाना हुई टूरिस्ट बस उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

On: June 16, 2024 12:23 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

दुमका : दुमका के हंसडीहा से शुक्रवार को केदारनाथ के लिए रवाना हुई शुभम टूरिस्ट बस रविवार को उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बस के केबिन में सवार एजेंट, उपचालक व चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना शनिवार देर रात की है. घायलों को स्थानीय पुलिस की मदद से इलाज के लिए एबुलेंस के द्वारा बनारस स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया. बस के स्लीपर पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. सीट पर बैठे कुछ यात्रियों को सिर व हाथ-पैर तथा सीने में आंशिक चोटें आई है.

बस की गति तेज होने के कारण हुआ हादसा

बस में सवार यात्री महेंद्र मंडल की मानें तो 14 जून को वे लोग दुमका के हंसडीहा से बस में सवार होकर केदारनाथ के लिए निकले. शनिवार रात करीब दस बजे खाना पीना खाकर सभी लोग गया से प्रयागराज के लिए निकले थे. इसी बीच चंदौली में डीजल लेने के बाद मुगलसराय से 10 किलोमीटर पीछे झौंसी अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप बस चालक जल्दी पहुंचने की फेर में बस चालक तेज गति वाहन चलाने लगा. इसी बीच बस आगे आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गयी. जबकि कंटेनर के आगे चल रही मिनी ट्रक भी कंटेनर के ठोकर से सड़क पर पलट गई.

बस केबिन के उड़े परखच्चे

इस हादसे में बस केबिन के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद बस के आगे का गेट जाम हो गया. जिसके बाद इमरजेंसी गेट से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. घटना के बाद बस पर सवार सभी यात्री सहमे हुए थे. फिलहाल सभी यात्रियों को बनारस स्थित एक होटल में सुरक्षित रखा गया है.

इस बस में अलग-अलग जगह से लगभग 52 यात्री हुए थे सवार

बताया जाता है कि बस में करीब 52 यात्री सवार थे. जिसमें हंसडीहा से 3, भाटिन से 3, सिलठा से 1, रामगढ़ से 4, बासुकिनाथ से 4, दुमका से 14 सहित आसनसोल व धनबाद के श्रद्धालु सवार थे. बताया गया कि उनका यह टूर 20 दिनों का है. 14 जून को धनबाद से बस खुलने के बाद 15 जून को सुबह गया में रूकी. 15 जून की रात दस बजे बस खुलने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही थी. रविवार को गंगा दशहरा पर वहां गंगास्नान के बाद वृंदावन जाना था. लेकिन रास्ते में मुगलसराय से करीब 10 किलोमीटर पहले चंदौली के पास बस हादसे का शिकार हो गई.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now