---Advertisement---

सिसई में पारंपरिक जतरा का हुआ आयोजन

On: November 16, 2024 3:49 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखण्ड के कार्तिक नगर, टंगरा टोली में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के द्वारा स्व कार्तिक उराँव जी का 100वां जयंती मनाया गया एवं जतरा का आयोजन किया गया। इस जयंती को स्व सुमंती उराँव के नाम से भी जाना जाता है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अरुण उराँव शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गीता श्री उराँव, प्रदेश सचिव सुशील उराँव शामिल हुए।

अखिल भारतीय आदिवासी परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष कैप्टन लोहरा उराँव, सचिव सचिदानंद उराँव, कोषाध्यक्ष महावीर उराँव, अतिथि- बी एस एफ के पूर्व डी आई जी अमर कुमार एक्का, धर्म गुरु सुरेंद्र उराँव, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष बैबुल अंसारी एवं भारी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे। पूर्व आई जी एवं स्व कार्तिक उराँव के दामाद डॉ अरुण उराँव ने सबसे पहले स्व कार्तिक उराँव जी को नमन किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए स्व कार्तिक उराँव की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्तिक बाबा का सपना था समाज को समृद्ध बनाना, शिक्षित बनाना और एक मजबूत समाज का निर्माण करना। आज आदिवासी मूलवासी शिक्षा के क्षेत्र में पीछे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए छोटानागपुर क्षेत्र में शिक्षा को मजबूत करने के लिए जगह जगह स्कुल का निर्माण कराया। नतीजा यह है कि आज समाज शिक्षित हो रहा है। और आगे बढ़ रहा है। इसे और मजबूत करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार, स्व कार्तिक उराँव जी के छोटी पुत्री एवं अखिल भारतीय आदिवासी परिषद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गीता श्री उराँव ने अपने पिता की संघर्षमयि जीवन के ऊपर प्रकाश डालते हुए लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि कार्तिक बाबा एक महान विभूति थे। उनके पास कई सारी डिग्रियाँ थी। कई बड़े बड़े पदों पर पदस्थापित रहे।फिर भी उन्हें आदिवासी समाज के होने के नाते कभी वो सम्मान नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए था। जब उन्हें अपने समाज के बारे में ख्याल आया। तो उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और समाज सेवा में जुट गए। जिससे वो आदिवासी समाज को एक सही दिशा दिखा सके और आगे बढ़ा सके। इस जतरा में कई खोड़हा दल अपने पारंपरिक् वेशभूषा में नृत्य करते हुए नजर आये।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now