---Advertisement---

ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग अभियान सवालों के घेरे में!दो वीडियो वायरल,एक में SSP का एक्शन,सिपाही कुंदन कुमार सस्पेंड, देखें वायरल वीडियो

On: June 9, 2025 9:47 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान सवालों के घेरे में आ गया है। चेकिंग के दौरान कथित रूप से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मनमानी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक मामले में तो एसएसपी पीयूष कुमार ने ट्रैफिक पुलिस सिपाही कुंदन कुमार को सस्पेंड कर दिया है और उनके साथ ही मौके पर वीडियो बना रहे सिपाही संजय यादव के खिलाफ भी जांच के आदेश दिये गये है। एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी का ऐसा कृत्य क्षमायोग्य नहीं है, जांच रिपर्ट मिलने पर सिपाही संजय यादव पर भी कार्रवाई की जायेगी।

https://x.com/askshivanisahu/status/1931737091496661190?t=136IsgJaJkkAJ_d-dDZ21Q&s=08

मामला जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित 28 नंबर के पास का है । जहां ट्रैफिक चेकिंग के दौरान न्यू बारीडीह निवासी टाटा स्टील के कर्मी प्रदीप तीयू के साथ ट्रैफिक पुलिस ने बदसलूकी की। वीडियो रविवार को वायरल होने के बाद ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने जांच का निर्देश दिया था। मामले की जांच का जिम्मा गोलमुरी ट्रैफिक के प्रभारी भूषण कुमार को सौंपा गया था। देर शाम में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडेय ने ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही मौके पर वीडियो बना रहे सिपाही संजय यादव के खिलाफ भी जांच के आदेश दिये गये है। एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी का ऐसा कृत्य क्षमायोग्य नहीं है, जांच रिपर्ट मिलने पर सिपाही संजय यादव पर भी कार्रवाई की जायेगी।

बता दें कि सिदगोड़ा के 28 नंबर रोड पर टाटा स्टील के कर्मचारी प्रदीप तियू और ट्रैफिक पुलिस के एक जवान के बीच तीखी झड़प हो गई।घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसने शहर में बहस छेड़ दी है.न्यू बारीडीह निवासी और टाटा स्टील कर्मी प्रदीप तियू अपनी पत्नी को डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. जैसे ही वे बाइक से उतरने लगे, तभी एक ट्रैफिक जवान पेड़ के पीछे से निकला और जबरन उनकी बाइक की चाबी छीनने की कोशिश की.जब वह चाबी नहीं छीन पाया तो उसने प्रदीप तियू का हेलमेट उतार लिया और बाइक को जबरन ले जाने का प्रयास किया. प्रदीप ने बताया कि उन्हें न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही किसी नियम का हवाला।

वहीं दूसरी ओर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो की बिष्टुपुर का बताया जा रहा है इस घटना का वीडियो एक कार चालक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस के 3-4 जवान एक बाइक सवार युवक को जबरन रोकते हैं और उसके साथ धक्का-मुक्की करते हैं. युवक की कोई बात सुने बिना पुलिसकर्मी उस पर दबाव बनाते नजर आते हैं.सिदगोड़ा और अब बिष्टुपुर की इन घटनाओं ने लोगों को गुस्से में ला दिया है. कई लोगों ने इसे “पुलिसिया मनमानी” बताते हुए ट्रैफिक विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि बिना स्पष्ट कारण या नियम उल्लंघन के इस तरह की जबरदस्ती न केवल नागरिकों के अधिकारों का हनन है, बल्कि पुलिस की छवि को भी नुकसान पहुंचाती है.

इन घटनाओं के बाद नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि वे ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार की समीक्षा करें और दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करें. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बात को भी उठाया है कि ट्रैफिक नियमों के पालन के नाम पर अगर अभद्रता और बल प्रयोग किया जाएगा, तो आम जनता का भरोसा तंत्र से उठ जाएगा.

https://www.facebook.com/share/v/1AVfBhgBdS/

हालांकि यह दूसरा वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश है, फिर भी पुलिस या जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. नागरिकों को उम्मीद है कि इन घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सिदगोड़ा वाले मामले में जवान पर कार्रवाई हो चुकी है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now