---Advertisement---

गोड्डा में दर्दनाक हादसा: पानी की टंकी ढहने से 2 बच्चों की मौत, 3 घायल

On: October 19, 2025 4:41 PM
---Advertisement---

गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के दाहुबेड़ा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। पहाड़िया जनजातीय समुदाय के पांच मासूम बच्चे गांव की पुरानी सीमेंंट का बना पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे, तभी अचानक टंकी का कंक्रीट हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चे घायल हो गए।

मृतकों की पहचान 5 वर्षीय मेशा नंद पहाड़िया और 6 वर्षीय धमेंद्र पहाड़िया के रूप में हुई है। घायलों में 4 वर्षीय चंदन पहाड़िया, 5 वर्षीय मेशा पहाड़िया और 5 वर्षीय गोरव पहाड़िया शामिल हैं।

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला और सभी को गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

गोड्डा की उपायुक्त अंजलि यादव ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से घायलों के उपचार में जुटा है और हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता और चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, गांव की पानी की टंकी ओवरफ्लो हो रही थी और बच्चे पाइप से बहते पानी में खेलते हुए नहा रहे थे। तभी अचानक टंकी की दीवार टूट गई और उसका भारी मलबा बच्चों पर गिर पड़ा। इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि टंकी 30 साल पुरानी थी और लंबे समय से मरम्मत की जरूरत थी, लेकिन इस दिशा में कभी ध्यान नहीं दिया गया। अब प्रशासन ने घटना स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तलब की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now