---Advertisement---

लातेहार में दर्दनाक हादसा: दादी को डूबने से बचाने के लिए तालाब में कूदे भाई-बहन, दोनों की मौत; महिला की हालत गंभीर

On: October 30, 2025 7:39 PM
---Advertisement---

लातेहार: जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। चंदवा थाना क्षेत्र के जमीरा पंचायत स्थित रक्सी गांव में दादी को बचाने के प्रयास में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह दुखद घटना दैफारम तालाब में हुई, जहां नहाने गए दादी और दोनों पोते-पोती पानी में डूब गए।

मिली जानकारी के अनुसार, 8 वर्षीय छोटी कुमारी और 5 वर्षीय सुशांत प्रजापति बुधवार दोपहर अपनी दादी तेतरी देवी के साथ तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान अचानक तेतरी देवी गहरे पानी में फंसकर डूबने लगीं। दादी को संघर्ष करते देख दोनों बच्चे उन्हें बचाने के लिए पानी में उतर गए। लेकिन बचाने के प्रयास में मासूम खुद ही गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकालकर तत्परता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदवा पहुंचाया। डॉक्टरों ने छोटी कुमारी और सुशांत को मृत घोषित कर दिया, जबकि तेतरी देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।

इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। मासूम बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल है और घटना से हर कोई स्तब्ध है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना परिवार के लिए ही नहीं, पूरे गांव के लिए बहुत बड़ा सदमा है। मासूम बच्चों ने अपनी दादी को बचाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल दी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now