---Advertisement---

पलामू में दर्दनाक हादसा: जिस स्कूल बस से उतरा उसी ने मासूम को रौंद डाला, एलकेजी के छात्र की मौत

On: October 14, 2025 5:55 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें एक स्कूल बस ने एलकेजी का छात्र विनीत सिंह यादव को रौंद दिया। घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर की है। मृतक छात्र अपने घर से सेमरटांड़ स्थित निवास जा रहा था।

विनीत सिंह यादव चैनपुर के ग्रेटर एसएलए पब्लिक स्कूल में एलकेजी का छात्र था। प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी वह स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रहा था। घर के पास बस से उतरने के बाद चलते हुए, दुर्भाग्यवश उसी स्कूल बस की चपेट में आ गया।

स्थानीय लोगों और परिजनों ने बच्चे को तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता, संतोष सिंह यादव ने बताया कि उनका बेटा बस से उतरकर घर आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजन और रिश्तेदार अब भी हादसे के सदमे में हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। वहीं, स्कूल प्रशासन और बस संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

इस दुखद घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और बच्चों की परिवहन व्यवस्था को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now