---Advertisement---

पलामू में दर्दनाक हादसा: सोन नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, खोजबीन जारी

On: October 26, 2025 5:54 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखराही गांव के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सोन नदी में नहाने गए तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया है, जबकि पोखराही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ युवक सुबह नदी में स्नान करने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक तीन युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। साथ गए अन्य युवक किसी तरह किनारे आ गए और शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी।

डूबने वालों की पहचान अंकुश पासवान (22 वर्ष, शेरघाटी, बिहार), आदर्श चंद्रवंशी (22 वर्ष, इटवा, नबीनगर, बिहार) और रजनीश चंद्रवंशी (23 वर्ष, पोखराही) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंकुश पासवान अपने ससुराल पोखराही गांव छठ महापर्व में शामिल होने आया था।

घटना की सूचना मिलते ही दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन की देखरेख में स्थानीय गोताखोरों की टीम नदी में उतरकर लापता युवकों की तलाश कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक तीनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

घटनास्थल पर दंगवार के मुखिया अमरेंद्र ठाकुर, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द से जल्द युवकों को खोजने की मांग कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें