---Advertisement---

सिमडेगा: सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

On: December 26, 2024 5:11 AM
---Advertisement---

अंकित कुमार


सिमडेगा: जिले के बोलबा थाना क्षेत्र के मालसाडा वनदुर्गा के पास देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। घटना में कर्रामुंडा बिरंगा टोली के गुलशन कुल्लू और कोमल डुंगडुंग सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान ओडिशा के टांगर गांव के निवासी प्रिंस लकड़ा और विशाल डुंगडुंग, जो नशे में बाइक चला रहे थे, ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के कारण चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनकर अस्पताल में मृतकों के परिजन पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी और अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now