---Advertisement---

गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा: बोलेरो और टैंकर में भीषण टक्कर, 2 युवकों की मौत; 5 गंभीर घायल

On: November 6, 2025 9:53 AM
---Advertisement---

गुमला: जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के पोकला बाजार के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में खूंटी जिले के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी युवक सिमडेगा में आयोजित राम रेखा धाम मेले से लौट रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान हांसा गांव (मुरहू प्रखंड) निवासी शिवदत्त मांझी और अनुज मांझी के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में प्रभाष कुमार, अमित महतो (रेवा गांव), चंद्रू राम (रेवा), सुनील कुमार (जुरदाग) और रंजीत महतो (बांदे गांव, मुरहू) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो वाहन को प्रभाष कुमार चला रहा था। सुबह करीब साढ़े चार बजे, बोलेरो पोकला बाजार के समीप एक टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद वाहन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। घायलों को कामडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया।

कामडारा थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि पांच को गंभीर चोटें आईं। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर अंधेरा और तेज रफ्तार इस हादसे की प्रमुख वजह हो सकती है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now