लातेहार /महुआड़ाड़- मेदिनीनगर मुख्य पथ पर स्थित भवरबंधा जंगल के बीच शुक्रवार को एक भारी ट्रेलर (नंबर बीआर 45जी 7683) के बीच सड़क पर खराब हो जाने से यातायात घंटों तक बाधित रहा। ट्रेलर का चालक वाहन को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और दुर्गा , सोसा नामक बस समेत कई वाहनों की कतारें लग गईं।
घटना के बाद यात्री और स्थानीय लोग परेशान हो गए। कई घंटों तक यातायात अवरुद्ध रहा, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सोनू कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और ट्रेलर को हटाने की कोशिश शुरू की!