ख़बर को शेयर करें।

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह एक मालगाड़ी के तीन डब्बे में पटरी होने के कारण ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई।इस बात की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को दुरुस्त कराने में जुट गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओड़िशा के बड़बिल से लौह अयस्क लेकर यह माल गाड़ी राजखरसावां के रास्ते कांड्रा की ओर जो रही थी लेकिन राजखरसावां रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले बेपटरी हो गई।

घटना की जांच चल रही है।मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों का पता नहीं चल सका है. रेलवे के अधिकारी इसकी जांच में जुट गये है।

मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना मिलने के बाद डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर, एडीआरएम विनय कुजूर ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. घटना के संबंध में कुछ भी बताने से रेलवे के अधिकारी बच रहे हैं और न ही इस घटना की स्पष्ट जानकारी दी गयी है।