Train Fare Hike: आज यानी शुक्रवार (26 दिसंबर 2025) से देशभर में ट्रेन से सफर करना महंगा हो जाएगा। भारतीय रेलवे ने विभिन्न श्रेणियों की ट्रेनों के यात्री किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बीते छह महीनों में किराए में दूसरी वृद्धि है, जिससे लाखों दैनिक और लंबी दूरी के यात्री प्रभावित होंगे। इस किराया बढ़ोतरी से रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।
सेकंड क्लास (साधारण) में दूरी के हिसाब से बढ़ोतरी
रेलवे ने सेकंड क्लास साधारण टिकटों के लिए दूरी आधारित किराया वृद्धि लागू की है।
215 किमी तक: कोई बढ़ोतरी नहीं
216 से 750 किमी: 5 रुपये की बढ़ोतरी
751 से 1250 किमी: 10 रुपये की बढ़ोतरी
1251 से 1750 किमी: 15 रुपये की बढ़ोतरी
1751 से 2250 किमी: 20 रुपये की बढ़ोतरी
स्लीपर और फर्स्ट क्लास (साधारण) में बदलाव
स्लीपर क्लास: 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी
फर्स्ट क्लास (साधारण): 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी
मेल/एक्सप्रेस (नॉन-AC) ट्रेनों का नया किराया
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-AC श्रेणियों में (सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास) 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी
AC क्लास में भी बढ़े किराए
AC चेयर कार: 2 पैसे प्रति किमी
AC 3 टियर / 3E: 2 पैसे प्रति किमी
AC 2 टियर: 2 पैसे प्रति किमी
AC फर्स्ट क्लास / एग्जीक्यूटिव क्लास: 2 पैसे प्रति किमी
किराया बढ़ोतरी निम्नलिखित प्रीमियम और विशेष ट्रेनों पर भी लागू होगी
राजधानी
शताब्दी
दुरंतो
वंदे भारत
हमसफर
अमृत भारत
तेजस
गरीब रथ
जन शताब्दी
नमो भारत रैपिड रेल
अन्य स्पेशल ट्रेनें
किन पर नहीं पड़ेगा असर?
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय ट्रेनों के सिंगल टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी प्रकार के सीज़न टिकट (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय) पहले की तरह ही रहेंगे।
रिजर्वेशन चार्ज और सुपरफास्ट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे के इस फैसले से यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों पर। हालांकि, उपनगरीय यात्रियों और सीज़न टिकट धारकों को राहत दी गई है।














