---Advertisement---

गुमला: विहिप और बजरंग दल का प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग संपन्न

On: June 30, 2024 9:29 PM
---Advertisement---

गुमला: विश्व हिन्दू परिषद गुमला जिला के सिसई प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर कुदरा में प्रखंड मासिक अभ्यास वर्ग संपन्न हो गया। अभ्यास वर्ग का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन तत्पश्चात तीन बार प्रणवोच्चार, एकात्मता मंत्र एवं तेरह बार विजय महामंत्र से हुआ।

विभिन्न सत्रों में सिसई प्रखंड के कुल बारह पंचायत से आए विहिप, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी-मातृशक्ति के लोग प्रशिक्षण लिया। अभ्यास वर्ग में संगठन की न्यूनतम व आधारभूत जानकारी लोगों को दी गई। समापन सत्र में विहिप प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत जी ने संबोधित करते हुए कहा, इस प्रकार का अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को समाज के बीच जाकर कार्य करने की जानकारी प्राप्त होती है। उन्हें अपने धर्म संस्कृति एवं मान बिंदुओं की रक्षा हेतु स्वयं सजग रहकर हिन्दू समाज को जागृत करने की प्रेरणा मिलती है।

मौके पर प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह जी, प्रांत सहमंत्री सह गुमला विभाग पालक रंगनाथ महतो जी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि चार घंटे का अभ्यास से हम अपने जीवन को राष्ट्रहित में हिन्दू समाज के लिए लगाने की ऊर्जा प्राप्त होती है।


बसिया रोड में खुला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र:

साथ ही विश्व हिंदू परिषद सिसई द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया बसिया रोड में केंद्र का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री चंद्रकांत रायपत द्वारा पूजा पाठ कर विधि विधान से उद्घाटन किया गया, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण 6 महीना तक चलेगा और संगठन की तरफ से सर्टिफिकेट भी मिलेगा इसका उपदेश यही है कि अपने लोगों को काम सीखा कर रोजगार मिले गांव गांव तक।

सेवा सप्ताह के तहत पौधा रोपण:

साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम सिसई प्रखंड के भदौली पंचायत के भदौली ग्राम में बसंत सिंह के घर के बारी में पौधारोपण कार्यक्रम माननीय प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा संपन्न हुआ।

मौके पर विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रदेश (प्रांत) अध्यक्ष चंद्रकांत रामपत, विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांतसह मंत्री रंगनाथ महतो, गुमला विभाग मंत्री केशव चंद्र, गुमला विभाग संगठन मंत्री कुलदीप सिंह, गुमला जिला सह मंत्री मनीष बाबू, उपाध्यक्ष अमर साहू, प्रखण्ड मंत्री मदन साहू, गौ रक्षा प्रमुख किशन सिंह, विजय मिश्रा, मुकेश श्रीवास्तव (डेबिट), उर्वशी देवी,गजाधर सिंह, कुणाल कुमार वैजयंती देवी सहित आनेकों प्रखंड पंचायत ग्राम के कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now