---Advertisement---

जमशेदपुर: NMMS मोबाइल एप को लेकर बीपीओ को दिया गया प्रशिक्षण

On: May 31, 2025 10:24 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (NMMS) मोबाइल एप के उपयोग से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह प्रशिक्षण जिले के सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों (BPO) के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि NMMS मोबाइल एप मनरेगा योजना में कार्यरत मजदूरों की उपस्थिति को रियल टाइम में दर्ज करने का प्रभावी माध्यम है। अब मजदूरों की उपस्थिति दो पाली में ली जाएगी और पंचायत स्तर पर mapped मेट के माध्यम से एप पर अपलोड की जाएगी।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस एप का उपयोग सामुदायिक योजनाओं में कार्यरत मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करने हेतु अनिवार्य किया गया है। उपस्थितियों के आधार पर ही मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी और भुगतान की प्रक्रिया अधिक सुसंगत एवं समयबद्ध होगी। उन्होने सभी बीपीओ को निर्देशित किया कि वे एप के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करें तथा अपने-अपने प्रखंडों में ग्राम रोजगार सेवक (GRS) एवं मेट को भी प्रशिक्षण प्रदान करें, ताकि योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

जिला स्तर पर आयोजित इस प्रशिक्षण के पश्चात सभी बीपीओ अपने प्रखंडों में स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेंगे ताकि सभी कार्यरत कर्मियों को NMMS एप के उपयोग में दक्ष बनाया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now