---Advertisement---

बिशुनपुरा: प्रखंड सभागार मे बागवानी सखी एवं लाभुकों को दिया गया प्रशिक्षण

On: July 21, 2024 3:01 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार कक्ष में 21 जुलाई दिन रविवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया की उपस्थिति में बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बागवानी सखी एवं लाभुकों को प्रशिक्षण दिया गया।

वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना (बागवानी) के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में गढ़वा जिला में 50 हजार एकड़ भूमि में बागवानी का कार्य प्रस्तावित है। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित लोगों को बागवानी के लिए कैसी मिट्टी का चयन करें, पौधा को लगाने के लिए कितना गढ्ढा करें, उसकी देखभाल कैसे करें आदि के बारे में जानकारी दी गई।

मौके पर पंचायत सचिव विकास कुमार, बीएओ राकेश कुमार, पतिहारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, शिवबचन प्रसाद यादव, उमेश मेहता सहित कई बागवानी सखी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now