---Advertisement---

बिरसा मुंडा आर्चरी केंद्र में पिछले कई माह से महिला कोच दे रही प्रशिक्षण

On: September 14, 2025 7:58 AM
---Advertisement---

सिल्ली: बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर में पिछले कई माह से महिला कोच दुमका निवासी श्वेता पांडे दे रही तीरंदाजी का बेहतर प्रशिक्षण। कोच श्वेता ने बताया कि तीरंदाजी का प्रशिक्षण हर बच्चों से संभव नहीं है। सबसे पहले बच्चों को इस प्रशिक्षण के लिए जागरूकता लानी पड़ती है। जिससे बच्चों में धीरे-धीरे दिलचस्पी बढ़ने लगती है। क्योंकि तीरंदाजी पर पकड़ बढ़ी तो सफलता कदम चूमने लगेगी।

इसे महज खेल और मैडल तक सीमित नहीं रखते हुए अकेडमी से जुड़े तीरंदाज आत्मनिर्भर के साथ साथ रोजगार से जुड़ रहे है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अकादमी के संरक्षक सुदेश कुमार महतो एवं अध्यक्ष नेहा महतो बधाई के पात्र है कि उन्होंने एक प्लेटफॉर्म दिया नहीं तो बच्चे अक्सर अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर बिताने लगते हैं, जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में अकादमी एक बेहतरीन विकल्प है, जहाँ बच्चे ना सिर्फ मोबाइल से दूर अपना ज्यादातर समय खेल, कैरियर बनाने में बिता रहे है।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now