---Advertisement---

गारु: ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

On: March 3, 2025 3:22 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): प्रखंड कार्यालय गारु में आज SLRM (ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन) से संबंधित एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जल सहिया, मास्टर ट्रेनर तथा JSLPS की महिला सदस्यों एवं कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।


प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार ने किया, जिन्होंने SLRM की विस्तृत जानकारी देते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने स्वच्छता एवं सतत विकास के लिए कचरा प्रबंधन की महत्ता पर जोर दिया और समुदाय को इस पहल में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।


इस बैठक में गौरव कुमार नायक (BPM, JSLPS), आशीष कुमार (FTC, JSLPS) सहित अन्य कर्मियों ने भी भाग लिया। उन्होंने SLRM योजना के तहत ठोस एवं तरल कचरा निपटान की कार्यप्रणाली, उसके लाभ और ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रभावी कार्यान्वयन के विषय में जानकारी साझा की।


प्रशिक्षण का उद्देश्य गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देना, कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाना और समुदाय को इस प्रक्रिया से जोड़ना था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now