सिल्ली :- सिल्ली प्रखंड के धोवाटीकरा गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर 5 दिन पूर्व से जला है। इस ट्रांसफॉर्मर के जलने से लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में लोगो का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बनकर रह गया है। इसके साथ ही पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण स्थानीय किसानों की सिंचाई कार्य ठप हो गया है । जिससे उनके सब्जी की फसले बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है ।इधर उपभोक्ताओं के
शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों ने जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है। समस्या को लेकर विधायक से मिलेंगे उपभोक्ता धोवा टिकरा निवासी जगदीश चंद्र महतो, राजेन महतो,उपेंद्र महतो, छोटू महतो ,मंजीत महतो ने बताया ट्रांसफार्मर समस्या को लेकर बुधवार को विभाग द्वारा किए जा रहे लापरवाही एवं बिजली समस्याओं को लेकर
सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो से मिलकर अवगत कराएंगे।
5 दिनों से ट्रांसफार्मर जला उपभोक्ता परेशान
- Advertisement -