---Advertisement---

बिशुनपुरा: विद्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण

On: July 29, 2024 2:16 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पिपरी कला स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में 29 जुलाई दिन सोमवार को जनप्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षिका एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर के अन्य अन्य हिस्सों में फलदार वृक्ष जैसे आम, अमरूद, आंवला जैसे अन्य फलदार वृक्ष लगाए गए।

वहीं वृक्षारोपण को लेकर विद्यालय परिसर में एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित पिपरीकला पंचायत समिति सदस्य सह बिशुनपुरा ब्लॉक उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल ने कहा कि आज के समय में गर्मी प्रचंड रूप ले लेती है। जिससे बचने केलिए हम सब को अधिक से अधिक पौधा लगाना जरुरी है। आज के समय में वृक्षों की कटाई इस प्रकार हो रही है। जैसे जंगलों में देखने पर जंगल एक खाली मैदान की तरह प्रतीत होने लगा है। वहीं उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमण सर ने विद्यार्थियों को आगाह करते हुए कहा की हम सब को पेड़ लगाने से ज्यादा जरुरी है उसकी देखभाल करना। जैसे समय समय पर पौधों को सिंचाई, जीव जन्तु से बचाव हेतू उसकी घेराबंदी जैसे अन्य कार्य।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता ज्ञासुदीन अंसारी, पिपरीकला पंचायत समिति सदस्य सह बिशुनपुरा ब्लॉक उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, पिपरीकला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सहित विद्यार्थी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now