पलामू – भीष्ण गर्मी में जल संकट से उत्पन्न समस्याओं व पर्यावरण संतुलन के मद्देनजर प्रथम उपमहापौर नगर निगम मेदिनीनगर श्री राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) जी और उनकी टीम द्वारा वृक्षारोपण एवं जल संचयन हेतु संकल्प अभियान कार्यक्रम के निहित इस साल 2024 में भी वृक्षारोपण का अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
इसी के निहित आज स्थानीय बड़ा तालाब सह अम्बेडकर पार्क मेदिनीनगर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रथम उपमहापौर सहित योग गुरु श्री पवन कुमार जी, श्री दया सिंह जी, श्री मंजय कुमार, श्री कृष्णा बाबा जी,
श्री अनूप गुप्ता जी, श्री राजू जी, श्री रौशन जी, श्री राजा कुमार जी, श्री शिशिर शुक्ला जी, श्रीमती सुनीता गुप्ता जी,किरण देवी जी, मोनिका प्रिया जी, रिंकी सोनी जी, फरहा जी,श्री आशीष तिवारी जी, जितेंद्र सिंह,राहुल कुमार ,धीरेंद्र दुबे, संजय कुमार जी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।