आम ओड़िसा परिवार और टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वाधान में ओल्ड एज होम परिसर में वृक्षारोपण
जमशेदपुर: सामाजिक दायित्व निभाते हुए आम ओडिशा परिवार एवं टाटा स्टील फाउडेशन के संयुक्त नेतृत्व में ओल्ड एज होम परिसर के अंदर वृक्षारोपण के साथ वृद्ध माताओं के सेवा में सहभागिता निभाया गया। परिवार के मुख्य सलाहकार अश्विनी माथन में पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए वृक्षारोपण का महत्व को सभी को संदेश दिए साथ में परिवार के अध्यक्ष सुब्रत स्वाइन ,महामंत्री अक्षय पंडा ने ओल्ड एज होम के वृद्धा माताओं का सेवा करते हुए सामाजिक दायित्व निभाना समाज के लिए बहुत जरूरी है, यह बातें सभी के सामने रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान पद्मचरण पुष्टि के द्वारा माताओं के लिए एक मनमोहक गीत की प्रस्तुत किया गया। परिवार के द्वारा ओल्ड एज होम में नाश्ता का आयोजन किया गया। साथ में ओल्ड एज होम परिसर में आम, अमरूद आदि वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया, जिसे वहां का परिवेश में सुधार आए।
कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन से सोमनाथ हेंब्रम एवं परिवार के तरफ से शशिकांत, सच्चिदानंद, आशीष कुमार, प्रसांत साहू,तपन सामल, सिलु बाबू, जन्मजय मोहंती,विजय महंत, दीपक रावत, पटेल बाबू, रोशन, रमेश पांडे, सूर्य प्रकाश, दिलीप सिंह, रवि कुमार आदि उपस्थित हुए l
- Advertisement -