मझिआंव :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत मुख्यालयों एवं नगर पंचायत क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए.इस दौरान मझिआंव नगर पंचायत के शिव मंदिर तालाब पार्क आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त शेखर जमुआर ने 16 जुलाई 2023 को लातेहार जिले के पतकी जंगल में उग्रवादियों के मुठभेड़ में शहीद हुए दुबेतहले गांव के अशोक कुमार पासवान के शिलापट का अनावरण किया.साथ ही शाहिद के पिता रामप्रीत राम एवं माता हीरा देवी को बुक्के देकर व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया.और कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा.
इस अवसर पर शहीद के माता पिता उपायुक्त से सम्मान पाकर भाव विभोर होकर विलखने लगे, जिन्हें उनके द्वारा ढांढस बंधाया गया. इसके पश्चात डीसी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और पांच प्रण का हाथ उठाकर शपथ लिया गया.
इस अवसर पर मझिआंव बीडीओ नितेश भास्कर ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को शपथ की प्रति को पढ़ते हुए शपथ दिलाया. शपथ लेते हुए कहा गया कि “हम मनसा वाचा कर्मणा से देश को विकसित करने हेतु सदैव ततपर एवं प्रयत्नशील रहेंगे, हम प्रतिज्ञा करते हैं कि दासता एवं औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी प्रतीक को हम अपने आचार व ब्यवहार से दूर रखेंगे, हमे गर्व है अपने देश की अनमोल विरासत एवं सार्वभौम परंपरा पर और हम निरन्तर गौरवान्वित होकर इस मनोभाव को अंगीकार करेंगे एवं देश की एकता व अखंडता को अक्षुण बनाये रखने हेतु सदैव एवं अनवरत प्रयत्नशील होकर और देश को विघटनकारी तत्वों से सुरक्षित रखने हेतु अहर्निश प्रयास रत रहेंगे, एक जागरूक नागरिक होने के नाते हम अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यबोध के प्रति जागरूक होकर समाज व देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे.” इसके बाद उपायुक्त द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एवं शहीद की याद में बृक्षारोपण भी किया गया.
मौके पर मझिआंव अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शुशील कुमार,रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ गोबिंद प्रसाद सेठ, नगर पंचायत के नगर प्रबंधक राकेश पाठक, प्रधान सहायक अनूप तिवारी, नाजिर अमित पाठक, स्वच्छता मिशन प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी,निवर्तमान उपाध्यक्ष सुनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी सहित कई निवर्तमान वार्ड पार्षद उपस्थित थे.