---Advertisement---

कोयले से लदे ट्रक और टैंकर के बीच जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की मौत, चारों तरफ हाहाकार…

On: September 3, 2023 2:24 PM
---Advertisement---

धनबाद :- गोविंदपुर थाना अंतर्गत कालाडीह मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां जीटी रोड पर कोयला लदे ट्रक और टैंकर के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज हुई कि ट्रक पूरी तरह पलट गया और पास से गुजर रहे बाइक सवार और राहगीरों को अपने चपेट में ले लिया. ट्रक से गिरे कोयले के मलबे में तीन लोग दब गए, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद गोबिंदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पेट्रोलिंग टीम को तुरंत मौके पर बुलाकर रेस्क्यू शुरू कराया गया. स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की तब जाकर मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी. सभी शवों को धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि, सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास एक ट्रक एवं टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गई और इसकी चपेट में कई लोग आ गए।

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कोलकाता दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और सड़क पर बने डिवाइडर के कटिंग को बंद करने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. मृतक की पहचान पेट्रोल पंप कर्मी किसुन सिंह और ब्लैक डायमंड हार्डकोक भट्टे का मजदूर लालमोहन किस्कू के रूप में हुई है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now