ख़बर को शेयर करें।

धनबाद :- गोविंदपुर थाना अंतर्गत कालाडीह मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां जीटी रोड पर कोयला लदे ट्रक और टैंकर के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज हुई कि ट्रक पूरी तरह पलट गया और पास से गुजर रहे बाइक सवार और राहगीरों को अपने चपेट में ले लिया. ट्रक से गिरे कोयले के मलबे में तीन लोग दब गए, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद गोबिंदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पेट्रोलिंग टीम को तुरंत मौके पर बुलाकर रेस्क्यू शुरू कराया गया. स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की तब जाकर मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी. सभी शवों को धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि, सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास एक ट्रक एवं टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गई और इसकी चपेट में कई लोग आ गए।

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कोलकाता दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और सड़क पर बने डिवाइडर के कटिंग को बंद करने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. मृतक की पहचान पेट्रोल पंप कर्मी किसुन सिंह और ब्लैक डायमंड हार्डकोक भट्टे का मजदूर लालमोहन किस्कू के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *