रांची: सरस्वती शिशु विकास मंदिर समिति (झारखंड), धुर्वा, रांची के माननीय सदस्य, होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से समाज की सेवा करने वाले तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित स्वयंसेवक डॉ. नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव जी के 7 जनवरी 2026 को हुए आकस्मिक निधन पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में उपस्थित वक्ताओं ने डॉ. श्रीवास्तव जी के सेवाभावी, सादगीपूर्ण एवं समर्पित जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि विद्यालय एवं समाज के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।

श्रद्धांजलि सभा में श्री शक्तिनाथ लाल दास, श्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र, श्री महावीर सिंह, श्री सत्यनारायण पांडे, श्री बलराम उपाध्याय, श्री प्रशांत हर्लेकर, श्री योगेश्वर दुबे, श्री विनोद कुमार सिंह, श्री ललन कुमार, श्री सुनील कुमार पांडेय, श्री हरिनारायण जी सहित संदीपनी आश्रम छात्रावास के सभी आचार्य एवं भैया उपस्थित रहे।
सभा के अंत में उपस्थितजनों ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।














