पलामू: मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को दोनों शहीद जवानों (सुनील राम और संतन मेहता) को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर झारखंड पुलिस के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने शहीद जवानों को सलामी देकर अंतिम विदाई दी।
बता दें कि नक्सली संगठन टीएसपीसी के साथ कल देर रात हुई मुठभेड़ में दोनों जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसका मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
श्रद्धांजलि समारोह में आईजी साकेत सिंह, आईजी अभियान माइकल राज, आईजी अनूप बिरथरे, एसपी अभियान अमित रेणु, पलामू डीसी समीरा एस, आईजी सुनील भास्कर, डीआईजी नौसाद आलम और एसपी रिष्मा रमेशन ने पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को नमन किया। अधिकारियों ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और उनकी शहादत से हमें आतंक और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती से लड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
इस दौरान पुलिस लाइन का माहौल गमगीन रहा। साथी जवानों और अधिकारियों ने शहीदों के ताबूत के सामने सिर झुकाकर अपने साथी को अंतिम विदाई दी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
अधिकारियों ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।