जमशेदपुर: हूल दिवस के अवसर पर सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा आयोजित वीर शहीद सिद्धो कान्हो जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही 500 गरीब महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया।
इस मौके पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी एवं क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक जी के साथ-साथ सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक तमाम समर्थक मिलकर श्रद्धांजलि दिए एवं उसके बाद सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा क्षेत्र के गरीब महिलाओं के बीच 500 महिलाओं के बीच साड़ी वितरण सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा किया गया ।
इस दौरान मानिक मलिक ने बताया की हर साल की भांति इस साल भी क्षेत्र के महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया ।आज हूल दिवस पर सभी नौजवान को एक संकल्प लेने की जरूरत है बेरोजगारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ शोषण के खिलाफ एक लड़ाई लड़ने की जरूरत है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे बिल्टू सरकार, रीना सरकार, संजय सिंह ,बावला चक्रवर्ती, मिलन मजूमदार, राजा शर्मा, समीर ,प्रकाश झा, नंदू स्वर्णकार, सुमित स्वर्णकार , रघु दास,रोमा मुखर्जी, आदि लोगों उपस्थित थे।