---Advertisement---

चाईबासा में ट्रिपल मर्डर, पति ने गुस्से में आकर की पत्नी और दो बच्चों की हत्या

On: April 16, 2024 11:59 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लादुराबासा गांव में पति ने अपनी पत्नी सहित दो बेटियों की निर्मम हत्या कर दी है. इस तिहरे हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. घटना सोमवार की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गांव पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और आगे की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी पति गुरुचरण पाड़ेया को गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों में महिला (पत्नी) जानो बुड़ीउलि
20 वर्षीय, उसकी 5 वर्षीय बेटी रेणुका पाड़ेया और 1 वर्षीय बेटी सुमी पाड़ेया शामिल हैं. तीनों की हत्या मृतका के पति गुरुचरण पाड़ेया ने नशे की हालत में की है.

गिरफ्तार आरोपी गुरुचरण ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. सोमवार की रात भी किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो गया और गुरुचरण ने धारदार हथियार से पत्नी एवं दो बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस को पत्नी और दो बच्चों के शरीर पर हथियार से वार के कई निशान मिले हैं.


थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि आरोपित पति की गिरफ्तारी कर ली गई है. पूछताछ में मृतका के पति ने बताया कि पत्नी के साथ आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. सोमवार की शाम जब वो घर आया तो उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा करने लगी. इसी झगड़े में उसे गुस्सा आ गया और गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से आपकी पत्नी के साथ दोनों बेटियों को भी टांगी से काट डाला. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए टांगी को भी बरामद कर लिया है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now