नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने कथित तौर पर आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव में आकर अपनी ही मां, बहन और नाबालिग भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
घटना 5 जनवरी 2026 की शाम की बताई जा रही है और यह लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार इलाके की है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान 25 वर्षीय यशवीर सिंह के रूप में हुई है। वह अपनी मां कविता (46 वर्ष), बहन मेघना (24 वर्ष) और भाई मुकुल (14 वर्ष) के साथ रहता था। यशवीर पेशे से कैब ड्राइवर है। इस पर काफी कर्ज चढ़ गया था, जिस कारण वह काफी परेशान था। यशवीर सिंह ने जानकारी दी कि आर्थिक तंगी के चलते उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। यशवीर के पिता ट्रक चलाते हैं, जो कई दिनों तक काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं।
शाम 5 बजे पुलिस को दी सूचना
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 5 जनवरी की शाम करीब 5 बजे यशवीर ने खुद पुलिस को फोन कर तीन लोगों की हत्या करने की जानकारी दी। इसके बाद वह सीधे लक्ष्मी नगर थाने पहुंचा और बिना किसी विरोध के आत्मसमर्पण कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां घर के अंदर मां, बहन और भाई के शव पड़े मिले। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यशवीर का परिवार मूलरूप से सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि कि दोपहर में उसने परिवार में सभी को खाने में नशीली चीज मिलाकर दिया। खाना खाने के बाद सब अचेत हो गए। इसके बाद उसने मफलर से गला दबाकर सभी की हत्या कर दी।
फॉरेंसिक जांच जारी, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने का काम जारी है।
यह वारदात सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि समाज के सामने एक बड़ा सवाल भी खड़ा करती है। आर्थिक दबाव, बेरोजगारी और मानसिक तनाव किस हद तक इंसान को अमानवीय बना सकते हैं, यह घटना उसी की भयावह मिसाल है। रिश्तों का ऐसा निर्मम अंत दुर्लभ और झकझोर देने वाला है।
फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।














