सिल्ली:- रांची पुरुलिया मुख्य पथ पर कोयला लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया प्राप्त सूचना के अनुसार कोयला लदा ट्रक चंदवे लातेहार से कोयला लेकर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज मुरी जा रहा था। चालक सड़क के किनारे बने डायवर्शन को धक्का मार दिया जिससे ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH 19 A 7864 है। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना होने का पश्चात रांची पुरुलिया पथ के दोनों छोड़ो पर गाड़ी की लंबी कतार लग गई। जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गया था। मौके पर सिल्ली पुलिस पहुंचकर गाड़ी को अनलोड कर थाना ले आई तत्पश्चात सड़क जाम से मुक्त हो पाया। मौके पर सिल्ली थाना के सशस्त्र बल समेत ग्रामीण मौजूद रहे।