ख़बर को शेयर करें।

बोकारो: जिले के बेरमो थाना अंतर्गत फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। अमलो चेकपोस्ट के पास चपरी ढलान पर एक तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक (संख्या JH 10 AB 0621) ने दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में रांची के हटिया स्थित बालसिरिंग गांव निवासी और झारखंड आर्म्ड पुलिस (JAP-5) के जवान सोमनाथ टोप्पो (41) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जेएसएलपीएस (JSLPS) में बीपीओ (BPO) के पद पर कार्यरत हेमंत निर्मल टोपनो (43) गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि डुमरी की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार खाली ट्रक दूसरी सीमेंट लदे ट्रक को चपरी ढलान पर ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दिया। इसके बाद भी ट्रक नहीं रूका, बल्कि भागने लगा जिसे ग्रामीणों द्वारा पीछा कर कुछ दूर जाकर पकड़ लिया गया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। दोनों ट्रक बोकारो जा रहे थे।

हादसे में घायल हेमंत टोपनो को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल, ढोरी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, हेमंत के दोनों पैर और दाहिना हाथ टूट चुके हैं, साथ ही उनके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और मृतक जवान का शव सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इधर, देर शाम जब मृतक सोमनाथ टोप्पो के स्वजन मौके पर पहुंचे, तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चास भेजा। इसके बाद शव को रांची ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *