जामताड़ा:- नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़-करमदाहा सड़क पर रविवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां घने कोहरे के कारण कोलकाता से पटना जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर लोहारंगी पुल के नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक और एक ग्रामीण घायल हो गया। आनन फानन में दोनों को सीएचसी नारायणपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को इलाज के लिए एसएनएमसीच धनबाद रेफर कर दिया। लेकिन लोहारंगी गांव निवासी शिवलाल मरांडी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक चालक को एसएनएमसीच धनबाद में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है।