लास वेगास: न्यू ईयर के दिन लासवेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में हुए ब्लास्ट मामले में अहम जानकारी सामने आई है। इस धमाके की प्लानिंग के लिए पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) का इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। यहां विस्फोट में मदद के लिए आरोपी मैथ्यू लिवेल्सबर्गर ने चैट जीपीटी और एआई टूल्स की मदद ली थी। लास वेगास के अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा पहली बार किसी घटना में हुआ है, जो कि काफी चिंताजनक है। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि आरोपी सेना के जवान की मंशा किसी को मारने की नहीं थी। लिवेल्सबर्गर, जो एक ग्रीन बेरेट सैनिक था और अफगानिस्तान में दो बार तैनात रह चुका था, ने अपनी टेस्ला साइबरट्रक में करीब 27 किलोग्राम आतिशबाजी सामग्री और 32 किलोग्राम बर्डशॉट लोड किया था। पुलिस के अनुसार, वह रेसिंग-ग्रेड ईंधन डालने के बाद लास वेगास की ओर बढ़ा, जिसके बाद विस्फोट हुआ। अधिकारियों का मानना है कि आत्महत्या करने वाले हथियार की गोली के फ्लैश से विस्फोट हो सकता है।