---Advertisement---

ट्रम्प होटल विस्फोट: टेस्ला साइबरट्रक को उड़ाने के लिए हमलावर ने किया था ChatGPT का इस्तेमाल

On: January 9, 2025 8:19 AM
---Advertisement---

लास वेगास: न्यू ईयर के दिन लासवेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में हुए ब्लास्ट मामले में अहम जानकारी सामने आई है। इस धमाके की प्लानिंग के लिए पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) का इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। यहां विस्फोट में मदद के लिए आरोपी मैथ्यू लिवेल्सबर्गर ने चैट जीपीटी और एआई टूल्स की मदद ली थी। लास वेगास के अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा पहली बार किसी घटना में हुआ है, जो कि काफी चिंताजनक है। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि आरोपी सेना के जवान की मंशा किसी को मारने की नहीं थी। लिवेल्सबर्गर, जो एक ग्रीन बेरेट सैनिक था और अफगानिस्तान में दो बार तैनात रह चुका था, ने अपनी टेस्ला साइबरट्रक में करीब 27 किलोग्राम आतिशबाजी सामग्री और 32 किलोग्राम बर्डशॉट लोड किया था। पुलिस के अनुसार, वह रेसिंग-ग्रेड ईंधन डालने के बाद लास वेगास की ओर बढ़ा, जिसके बाद विस्फोट हुआ। अधिकारियों का मानना है कि आत्महत्या करने वाले हथियार की गोली के फ्लैश से विस्फोट हो सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now