---Advertisement---

रूसी तेल पर बौखलाए‌ ट्रंप ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया

On: August 6, 2025 8:00 PM
---Advertisement---

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारत रूस से लगातार तेल खरीद रहा है, इसी कारण यह फैसला लिया गया है। इस अतिरिक्त टैरिफ के लागू होने के साथ ही भारत पर अब अमेरिकी की तरफ से लगाया जाने वाला टैरिफ 50 प्रतिशत पर जा पहुंचा है। यह कार्यकारी आदेश 27 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने इससे पहले सोमवार (4 अगस्त 2025) को भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद रूस खुलकर भारत के सपोर्ट में खड़ा हो गया। ट्रंप, भारत और रूस के बीच तेल खरीद की वजह से पहले ही नाराजगी जता चुके हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के मुताबिक, 27 अगस्त 2025 से पहले भेजे गए और 17 सितंबर 2025 तक अमेरिका पहुंचने वाले सामान पर टैरिफ नहीं लगेगा। यह टैरिफ अन्य सभी शुल्कों और टैक्स के अतिरिक्त होगा, हालांकि कुछ विशेष मामलों में छूट दिए जाने का प्रावधान भी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now