वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारत रूस से लगातार तेल खरीद रहा है, इसी कारण यह फैसला लिया गया है। इस अतिरिक्त टैरिफ के लागू होने के साथ ही भारत पर अब अमेरिकी की तरफ से लगाया जाने वाला टैरिफ 50 प्रतिशत पर जा पहुंचा है। यह कार्यकारी आदेश 27 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने इससे पहले सोमवार (4 अगस्त 2025) को भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद रूस खुलकर भारत के सपोर्ट में खड़ा हो गया। ट्रंप, भारत और रूस के बीच तेल खरीद की वजह से पहले ही नाराजगी जता चुके हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के मुताबिक, 27 अगस्त 2025 से पहले भेजे गए और 17 सितंबर 2025 तक अमेरिका पहुंचने वाले सामान पर टैरिफ नहीं लगेगा। यह टैरिफ अन्य सभी शुल्कों और टैक्स के अतिरिक्त होगा, हालांकि कुछ विशेष मामलों में छूट दिए जाने का प्रावधान भी है।