---Advertisement---

पलामू: डीजे बंद कराने पर ओपी प्रभारी की मूंछ उखाड़ने की कोशिश, 3 गिरफ्तार

On: February 7, 2025 2:10 PM
---Advertisement---

पलामू: किशुनपुर में बुधवार की देर रात मूर्ति विसर्जन के बाद कुछ लोग डीजे बजा रहे थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद किशुनपुर ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नीलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने डीजे बजा रहे लोगों से कार्यक्रम बंद करने का अनुरोध किया। जिसके बाद डीजे बंद हो गया। लेकिन कुछ अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और डीजे फिर से चालू कर दिया गया। जब पुलिस ने फिर से डीजे बजाने से मना किया तो स्थानीय युवक पुलिस से उलझ गए और सड़क जाम करने लगे। इस दौरान जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की गई और ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नीलेश कुमार की मूंछ उखाड़ने की भी कोशिश की गई।

घटना की सूचना पाकर पाटन के थाना प्रभारी लाल जी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से बबलू मांझी, पिंटू पासवान, राकेश चौधरी नामक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले में तीनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि 25 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now