---Advertisement---

फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी

On: September 30, 2025 9:47 PM
---Advertisement---

मनीला: फिलीपींस के मध्य हिस्से में मंगलवार देर रात शक्तिशाली भूकंप के झटकों से अफरातफरी मच गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक रात करीब 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र पालोमपोन के पश्चिमी तट से समुद्र के भीतर लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

तेज झटकों का असर पूरे विसायन द्वीप समूह में महसूस किया गया। अनुमान है कि करीब पाँच लाख से ज्यादा लोग तीव्र हिलावट की चपेट में आए। सेबू और लेयटे द्वीपों के उत्तरी हिस्सों में सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन तटीय इलाकों में सुनामी की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

USGS ने चेतावनी दी है कि इस स्तर का भूकंप कमजोर या जर्जर इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, मजबूत संरचनाओं को हल्का से मध्यम नुकसान होने की संभावना जताई गई है।

यह भूकंप फिलीपींस के लिए कोई नई घटना नहीं है। हाल के महीनों में यहां लगातार सिस्मिक एक्टिविटी दर्ज की जा रही है। इससे पहले 15 जुलाई को देश के उत्तरी हिस्से इलोकोस नॉर्ट प्रांत में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका असर आसपास के कई प्रांतों तक महसूस किया गया था। हालांकि उस समय बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी।

गौरतलब है कि फिलीपींस ‘प्रशांत रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेट्स के खिसकने और टकराने के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं। वर्ष 2022 में भी यहां 7.0 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 600 से ज्यादा लोग घायल हुए और कई इमारतें ध्वस्त हो गई थीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

भामस ने टाटा जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष यादवेंद्र शुक्ला की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित की

कफ सिरप बना जानलेवा! मध्यप्रदेश-राजस्थान में 12 बच्चों की मौत, सरकार की एडवाइजरी- 2 साल से कम उम्र के बच्चों को सिरप ना पिलाएं

BSNL ने शुरू की VoWiFi सर्विस, अब बिना नेटवर्क के भी होगी कॉलिंग

इस बार संयम नहीं बरतेंगे, नक्शे से मिटा देंगे नामोनिशां; आर्मी चीफ की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी

तिरुपति को बम से उड़ाने की धमकी, ISI-LTTE की संलिप्तता की आशंका; अलर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

हजारीबाग:प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल की बहू के साथ बदतमीजी,ड्राइवर के साथ मारपीट गाली गलौज !