मनीला: फिलीपींस के मध्य हिस्से में मंगलवार देर रात शक्तिशाली भूकंप के झटकों से अफरातफरी मच गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक रात करीब 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र पालोमपोन के पश्चिमी तट से समुद्र के भीतर लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
तेज झटकों का असर पूरे विसायन द्वीप समूह में महसूस किया गया। अनुमान है कि करीब पाँच लाख से ज्यादा लोग तीव्र हिलावट की चपेट में आए। सेबू और लेयटे द्वीपों के उत्तरी हिस्सों में सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन तटीय इलाकों में सुनामी की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
USGS ने चेतावनी दी है कि इस स्तर का भूकंप कमजोर या जर्जर इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, मजबूत संरचनाओं को हल्का से मध्यम नुकसान होने की संभावना जताई गई है।
यह भूकंप फिलीपींस के लिए कोई नई घटना नहीं है। हाल के महीनों में यहां लगातार सिस्मिक एक्टिविटी दर्ज की जा रही है। इससे पहले 15 जुलाई को देश के उत्तरी हिस्से इलोकोस नॉर्ट प्रांत में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका असर आसपास के कई प्रांतों तक महसूस किया गया था। हालांकि उस समय बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी।
गौरतलब है कि फिलीपींस ‘प्रशांत रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेट्स के खिसकने और टकराने के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं। वर्ष 2022 में भी यहां 7.0 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 600 से ज्यादा लोग घायल हुए और कई इमारतें ध्वस्त हो गई थीं।
फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी

