साँप के डसने से जुड़वा भाइयों की हुई मृत्यु, परिवार में छाया मातम , गांव में पसरा सन्नाटा
गुमला :-जिला रायडीह प्रखण्ड, थाना सुरसांग, अन्तर्गत ग्राम पंचायत-पो, कोब्जा के नकटीझरीया गांव में बीते दिनांक, 14/08/2024, दिन बुधवार को रात्री 1,00, बजे जहरीला सांप के डसने से श्री बुधराम किसान के दो पुत्र, विकास किसान, उम्र 06, वर्ष एवं दिपक किसान,उम्र 03,वर्ष का मृत्यु हो गया है, वहीं नकटीझरीया गांव में सन्नाटा पसरा है,और बुधराम किसान का घर में मातम छाया हुवा है, रो रो कर लोगों का बुरा हाल है!
पुर्व में कई बार नेता,मंत्री,और विभागीय पदाधिकारीयों को भी यहां की समस्या से अवगत कराया गया परन्तु किसी ने नहीं सुनी वर्तमान विधायक, श्री भुषण तिर्की,और प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी रायडीह तरफ से मृतक के परिवार को 10,-10, हजार का सहयोग राशी दिया गया है,समय पर अस्पताल पहुंचाने से मरिज का जान बंचने का सम्भावना था!
- Advertisement -