ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता :- विजय मिश्रा /अशोक सिंह

ईन दिनो सर्प दंस का शिकायत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है:

गुमला :-जिला रायडीह प्रखण्ड, थाना सुरसांग, अन्तर्गत ग्राम पंचायत-पो, कोब्जा के नकटीझरीया गांव में बीते दिनांक, 14/08/2024, दिन बुधवार को रात्री 1,00, बजे जहरीला सांप के डसने से श्री बुधराम किसान के दो पुत्र, विकास किसान, उम्र 06, वर्ष एवं दिपक किसान,उम्र 03,वर्ष का मृत्यु हो गया है, वहीं नकटीझरीया गांव में सन्नाटा पसरा है,और बुधराम किसान का घर में मातम छाया हुवा है, रो रो कर लोगों का बुरा हाल है!

बुधराम किसान से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक, 13/08/1024, दिन मंगलवार रात्री में खाना खाने के बाद सोए हुवे थे, करिब 1,00, बजे का समय रहा होगा दोनो बच्चे चिखने और चिलाने लगे दोनो बच्चे को बिस्तर से उठाए तो बिस्तर में एक जहरीला (कंराईड) सांप पड़ा हुवा मिला, गांव में नेटवर्क नहीं पकड़ने के कारन अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी व्यवस्था करने में विलंब हुआ!

नकटीझरीया गांव से पांच किलोमीटर कोब्जा हीरादह मुख्य पथ तथ मरिज को ढोकर लाना पड़ा तब तक सांप का जहर पुरा शरीर में फैल चुका था! सुबह में सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद दोनो को मृत घोषित किया, वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर के परिवार को शुपुर्थ किया गया!

पुर्व में कई बार नेता,मंत्री,और विभागीय पदाधिकारीयों को भी यहां की समस्या से अवगत कराया गया परन्तु किसी ने नहीं सुनी वर्तमान विधायक, श्री भुषण तिर्की,और प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी रायडीह तरफ से मृतक के परिवार को 10,-10, हजार का सहयोग राशी दिया गया है,समय पर अस्पताल पहुंचाने से मरिज का जान बंचने का सम्भावना था!

आज भी नकटीझरीया गांव में पिने का पानी की व्यवस्था नहीं है लोग खेत या डाड़ी का पानी पिरहे है,गांव में बिजली की व्यवस्था नहीं है लोग अंधेरा में रहने को मजबूर हैं, गांव में आवागमन के लिए सड़क नहीं है,हीरादह धाम मुख्य पथ तक 5, किलोमिटर अस्पताल ले जाने के लिए खाट्टी (चरपाई) में ढोकर लाना पड़ता है, आज भी नकटीझरीया गांव विकास कार्यों से कोषों दुर है।

By JV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *