मोस्ट वांटेड कार्तिक मुंडा की मौत के मामले में पत्नी प्रेमा डोरा के सोनारी थाना में शिकायत से ट्विस्ट!

On: July 12, 2024 4:10 PM

---Advertisement---
सरायकेला खरसावां: मोस्ट वांटेड कार्तिक मुंडा की मौत के मामले में उस वक्त ट्विस्ट आ गया। जब उसकी पत्नी प्रेम डोरा ने सोनारी थाना में शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है उसने कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उनके पति को ले जाने वाले लोगों ने ही उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने कहा है कि वह ले जाने वाले लोगों को पहचान सकती है।इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए।
कार्तिक मुंडा की पत्नी का कहना है कि उसके पिता आंनद डोरा है, जो सोनारी के मित्तल विहार अपार्टमेंट में रहते है, जो बाल विहार के पास है। उसने कहा कि देर रात करीब 1.30 बजे उसके घर पर अज्ञात चार और पांच लोग आये और उनके घर का दरवाजा खटखटाने लगे. उसने बताया कि बाहर से लोग आवाज दे रहे थे कि वे लोग सोनारी थाना से आये है।उसने कहा कि उसने जैसे ही दरवाजा खोला, वैसे ही वे लोग अंदर आ गये और घर में घुस गये और कहा कि वे लोग पुलिस है। लेकिन कोई भी व्यक्ति पुलिस के ड्रेस में नहीं था और कहा कि कार्तिक मुंडा कहां है।
उसने कहा है कि दरवाजा खोलने के पहले ही पति निकलकर भागने लगे, उसने रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह निकल गए। वे लोग वे लोग घर में घुसकर पूछताछ करने लगे खोजने लगे । इसी बीच नीचे से कुछ लोग आए और बोले कि काम हो गया है मैंने पूछा कि क्या काम हो गया है तो कहा कि पकड़ा गया है। बालकोनी से कूद गया था कुछ चोट लगी है उसे अस्पताल ले जा रहे हैं चिंता की कोई बात नहीं है और काला रंग का गाड़ी पर बैठाया. वह भी नीचे उतर गयी थी तब उन्होंने उन लोगों से पूछा कि कार्तिक को कहां ले जा रहे है तो उन्होंने कहा कि सुबह आकर आदित्यपुर थाना में मिल लीजिएगा।तब कार्तिक की पत्नी ने अपने संबंधियों को खबर किया कि कार्तिक को पुलिस ले गयी है। उसने बताया कि वह वह पूरी तरह डर गयी थी ले जा रहे लोगों को कहा कि वह भी साथ जाना चाहती थी, पर उन लोगों ने उसको धक्का मार दिया और पति को लेकर चले गये। सुबह करीब 6.30 बजे देवर अशोक मुंडा का फोन आया कि कार्तिक मुंडा का डेड बॉडी टाटा मुख्य अस्पताल (टीएचएच) में है। उन्हें उन लोगों ने मारकर अस्पताल में डाल दिया है।
चर्चा है कि करीब दो बजे पुलिस जब सोनारी में रहने की गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की थी तो वह भागने की कोशिश की थी और बालकोनी से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गयी।उसका शव बाद में परिजनों को टीएमएच में मिला। इस बात की खबर मिलते ही परिजनों में टीएमएच में हंगामा भी किया।
बहरहाल अभी तक आधिकारिक रूप से कार्तिक मुंडा की मौत का कारण का खुलासा नहीं हुआ है पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है।