ख़बर को शेयर करें।

चाईबासा: जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका से विडियाबेड़ा के बीच जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 5-5 किलो के दो आईईडी बम बरामद किए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से डिफ्यूज कर दिया गया।

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है। इस सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।