लखनऊ बैंक लूट कांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर
लखनऊ: इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड के दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गाजीपुर में ढ़ेर कर दिए जाने की खबर आ रही है। जिनके पास से लूटी गई रकम में से कुछ रकम बरामद किए जाने की बात बताई जा रही है। जिनमें एक 25000 का इनामी बदमाश भी शामिल है।
एक आरोपी का एनकाउंटर लखनऊ में हुआ और दूसरे को आज सुबह गाजीपुर में एनकाउंटर करके ढेर कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को 3 आरोपी दबोच लिए थे और 2 फरार हैं।
2 आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। लखनऊ में देर रात मारे गए आरोपी का नाम सोबिंद कुमार और गाजीपुर में मंगलवार सुबह मारे गए आरोपी का नाम सन्नी दयाल है। सन्नी 25 हजार का इनामी बदमाश था। सन्नी का एनकाउंटर गहमर थाना क्षेत्र के तहत बनी बारा पुलिस के पास हुआ और सन्नी की मौत की पुष्टि गाजीपुर के SP इरज राजा ने की।
बता दें कि इंडियन ओवरसीज बैंक के 90 में से 42 लॉकर इन लुटेरों ने काटकर कैश और गहने आदि की लूटपाट की थी। पुलिस ने चंद घंटे के बाद ही तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था जिन में एक के पैर में गोली लगी थी। उनके पास से भी लूटे गए कुछ रकम बरामद हुए थे।
- Advertisement -