---Advertisement---

भारत-पाक सीमा के पास हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 27 पिस्टल और 470 कारतूस बरामद; दो गिरफ्तार

On: September 12, 2025 8:21 AM
---Advertisement---

फिरोजपुर/फाजिल्का: पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक सक्रिय एक संगठित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 27 अत्याधुनिक पिस्टल (.30 बोर) और 470 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ (सीआई) फिरोजपुर और राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) फाजिल्का की संयुक्त टीम ने अंजाम दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फाजिल्का जिले के तेजा रहेला गांव निवासी मंगल सिंह उर्फ मंगली और मुहर जमशेर गांव निवासी गुरमीत सिंह के रूप में हुई है।

पाकिस्तान से मंगाई गई थी बड़ी खेप


पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हथियारों की खेप पाकिस्तान से एक विदेशी संगठन के जरिए मंगाई गई थी। इन हथियारों को पंजाब के आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाया जाना था। आरोपी अपने विदेशी आकाओं के इशारे पर इस अवैध गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में थे।

बाढ़ के बीच बढ़ाई गई थी निगरानी


सूत्रों के अनुसार, हाल ही में क्षेत्र में आई बाढ़ के चलते बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा इलाकों में कड़ी निगरानी शुरू कर दी थी। हर संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधि पर विशेष नजर रखी जा रही थी। इसी सतर्कता के चलते काउंटर इंटेलिजेंस टीम को फाजिल्का के गांव मुहार खीवा से हथियारों और कारतूसों की यह बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली।

पूरे नेटवर्क का खुलासा होगा


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच का दायरा बढ़ाया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, हथियार कहां भेजे जाने वाले थे और किन गिरोहों के हाथ लगने वाले थे।

डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “एक बड़ी सफलता में, काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर और एसएसओसी फाजिल्का ने मिलकर सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान 27 अवैध पिस्टल और 470 कारतूस बरामद किए गए और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस का लक्ष्य केवल इस मॉड्यूल का पर्दाफाश करना ही नहीं है, बल्कि इसमें शामिल हर सदस्य की पहचान कर पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now