---Advertisement---

गुमला: झारखंड शिक्षा परियोजना भवन में चोरी मामले में दो गिरफ्तार

On: May 25, 2025 10:03 AM
---Advertisement---

गुमला: झारखंड शिक्षा परियोजना भवन में बीते दिनों चोरी मामले में दो चोर को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेसवार्ता कर इस मामले में खुलासा किया। दरअसल दो चोरों ने ताला तोड़कर सीसीटीवी के मॉनिटर की चोरी कर ली थी।

गुमला के अंबेडकर नगर भुईयां मोहल्ला निवासी अशफाक खान उर्फ गुड्डू पिता स्वर्गीय इरफान खान और सुमित कुमार पिता स्वर्गीय अनिल राम को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों युवकों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इनकी निशानदेही पर सीसीटीवी के मॉनिटर को बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया ताला तोड़कर उक्त भवन से सामानों की चोरी की थी। चोरी का सामान अशफाक खान के घर में रखा था।

गुमला थाना में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ  ने बताया कि मामले को लेकर गठित टीम ने 24 मई को रात 7:30 बजे बाजार गुमला गए तो देखा कि दो युवक पुलिस को देखकर भाग रहे हैं जिन्हें सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ा गया, पूछने पर उन्होंने चोरी की घटना की बात स्वीकार कर ली। अशफाक खान चोरी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है जबकि सुमित कुमार की यह पहले चोरी है। वहीं दोनों को गुमला जेल भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now