---Advertisement---

रांची: कुख्यात अपराधी संदीप थापा समेत दो गिरफ्तार, दो राइफल, कारतूस व मर्सिडीज कार बरामद

On: June 13, 2025 3:07 AM
---Advertisement---

रांची: रांची पुलिस ने गुरुवार को हत्या, रंगदारी, हत्या की कोशिश और डकैती जैसे दर्जनों कांड के आरोपी संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा को रातू थाना क्षेत्र के दलादली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। उसके घर से बिहार नंबर वाली मर्सिडीज बेंज कार, दो राइफल, 23 कारतूस और स्मार्टफोन बरामद किए गये हैं। साथ ही पुलिस ने 9 कांडों में शामिल आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।

रांची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून को एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधकर्मी संदीप प्रधान उर्फ सदीप थापा ने बाहर से कई राइफलें मंगवाई हैं। वह रांची जिले के कई व्यक्तियों को औने पौने दाम में जमीन देने के लिए धमका रहा है। वह जमीन के धंधे में धमकी देते हुए रंगदारी वसूलने का काम करवा रहा है। इस सूचना के बाद एसएसपी ने कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने संदीप थापा के घर में छापा मारा और उसे वहां से गिरफ्तार किया। सदीप थापा के घर से जमीन खरीद बिक्री से संबंधित तीन एकरारनामे भी बरामद किये गए हैं। संदीप थापा की  निशानदेही पर अपराधकर्मी आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू के घर पर छापामारी की गई। वहां से अलग-अलग दो पैन कार्ड, एक ही व्यक्ति के तीन मतदाता पहचान पत्र, SUV 700 कार, बैंक ऑफ इंडिया का एकाउंट समेत अन्य सामान बरामद किये गये।

दोनों ने पुलिस को बताया है कि वे आदिवासियों की जमीन हड़पने या सीएनटी वाली जमीन को औने पौने दाम में खरीद कर बेचने का काम करते थे। इस मामले में अपराधी संदीप थापा और आदित्य सिंह के खिलाफ सुखदेव नगर थाना में कांड दर्ज किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now