---Advertisement---

सिसई में दो बाइक की टक्कर, बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल; भर्ती

On: May 8, 2025 1:19 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): थाना क्षेत्र के महुआडीपा भगत पेट्रोल पम्प के समीप एन एच फोरलेन में गुरुवार सुबह लगभग 10.45 बजे दो बाइक आपस में टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अम्बुआ निवासी राहुल कुमार पैशन प्रो बाइक पर अपनी भाभी को बैठाकर तेज गति से बाइक चलाते हुए सिसई बाजार की ओर जा रहा था। वहीं विपरीत दिशा से आ रहे शिवनाथपुर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की लूना मोपेड को टक्कर मार दी जिससे तीनों सड़क पर गिर गए।

इस दुर्घटना में अम्बुआ निवासी दुष्यंत साहू की 60 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, उनके कान के अंदरूनी हिस्से में चोट लगी है,चोट लगने के कारण महिला के कान से खून बह रहे थे।

वहीं लूना चालक शिवनाथपुर निवासी बुजुर्ग व्यक्ति के पैर में हल्की चोट लगी है। बाइक चालक राहुल को भी हल्की फुल्की चोट लगी है। ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now