ख़बर को शेयर करें।

लातेहार: बारियातू थाना क्षेत्र के डाढा ग्राम के पास शुक्रवार की शाम दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोग और परिजन आनन-फानन में दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया। घायल युवकों की पहचान चतरा जिला अंतर्गत भेलवाडीह ग्राम निवासी चंदन यादव और बालूमाथ थाना क्षेत्र के डेंबू ग्राम निवासी रंजन यादव के रूप में हुई है।