लातेहार: जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरमरी गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजन गहरे शोक में डूब गए।
जानकारी के अनुसार, बजरमरी गांव के निवासी विनय उरांव अपने घर की छत पर बोदी तोड़ रहे थे। उसी समय बोदी के पास पड़े खुले बिजली के तार से उनका संपर्क हो गया। अचानक करंट लगते ही विनय छटपटाने लगे। पास ही खड़े उनके चचेरे भाई प्रकाश उरांव ने मदद के लिए दौड़ लगाई, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए और दोनों भाई छत पर बेहोश होकर गिर गए।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों और परिजनों ने तुरंत दोनों युवकों को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि छत पर खुले बिजली के तार के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि मृतक परिवारों को तुरंत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।
बजरमरी गांव के लोग इस दुखद घटना के बाद सुरक्षित बिजली आपूर्ति और खुले तारों के मामले में विशेष सतर्कता की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे दोबारा न हों।
लातेहार: करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, सब्जी तोड़ने के दौरान हुआ हादसा














