---Advertisement---

सिमडेगा: वज्रपात से दो भाइयों की मौत, एक घायल

On: July 17, 2025 4:36 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: जलडेगा थाना क्षेत्र के लोम्बोई बांडीसेमर गांव में गुरुवार को खेत में जुताई के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान सुरेश गोंड और राजकिशोर गोंड के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति का नाम रमेश साय बताया गया है।

जानकारी के अनुसार, सुरेश गोंड ने अपने चचेरे भाई राजकिशोर गोंड से खेत बंधक लिया था। खेत की जुताई के लिए एक ट्रैक्टर भाड़े पर मंगाया गया था, जिसे राजकिशोर चला रहा था। बारिश तेज होने पर तीनों सुरेश, राजकिशोर और ट्रैक्टर मालिक रमेश साय खेत में काम रोककर सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान खेत की मेड़ पर अचानक वज्रपात हुआ। सुरेश और राजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश साय गंभीर रूप से झुलस गया। रमेश मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला और जलडेगा थाना को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घायल रमेश साय को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now