---Advertisement---

खूंटी: डोभा में नहाने उतरे दो बच्चों की डूबने से मौत

On: May 5, 2025 5:00 AM
---Advertisement---

खूंटी: जिले के आजाद रोड बस्ती में रविवार दोपहर में खेत के पास बने एक डोभानुमा गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हमजा अंसारी (10) और शमद अंसारी (11) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे दोपहर करीब 1 बजे अपने अन्य दो दोस्तों के साथ घूमने निकले थे। इसी दौरान महादेव मंडा क्षेत्र के नीचे स्थित डोभा में पानी देखकर हमजा और शमद नहाने उतर गये। इसी बीच दोनों बच्चे गहराई में फंस गये और बाहर नहीं निकल सके। दोनों को डूबता देख फैजान और फैजल दौड़े-दौड़े घर आये और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

इसके बाद दोनों बच्चे के परिजन भागे-भागे डोभा पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजनों ने दोनों बच्चों को पानी से निकाला और अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गड्ढा खेती के उद्देश्य से खोदा गया था, लेकिन इसके आसपास कोई सुरक्षा घेराव नहीं किया गया था, जिससे यह हादसा हो गया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को परिजनों को सौंप दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरा इलाका स्तब्ध है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now