संवाददाता – अमित दत्ता
बुंडू: दशम फॉल थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। 2 मार्च 2025 को सरसवाडीह गांव में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये नकद और एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन लूट लिया था। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ कुमार झा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बुंडू एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया। 11 मार्च 2025 को इस कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम:
- शिवा नायक उर्फ लम्बू (पिता: श्यामलाल नायक, निवासी: कुरुपुड़ी, थाना: सायको)
- दाउद नाग (पिता: गबरेल मुंडा, निवासी: कट्टा, थाना: मारंगहादा, जिला खूंटी)
बरामद सामान:
Pulsar RS 200 बाइक (Reg. No. JH01EF 7382)
KTM बाइक (Reg. No. JH24M 8051)
लूटे गए मोबाइल फोन एवं अन्य 2 इंड्रॉयड फोन
6000 रुपये नकद
अन्य अपराधियों की तलाश जारी
गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और लूटे गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अन्य शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
अन्य पुलिसकर्मी एवं स्पेशल टास्क फोर्स
थाना प्रभारी प्रशांत गौरव ने बताया कि ये अपराधी खूंटी जिला से पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और जेल जा चुके हैं। दशम फॉल थाना में इनके खिलाफ अन्य मामलों में भी संलिप्तता की जांच की जा रही है।