---Advertisement---

पलामू में दो अपराधी गिरफ्तार, अवैध तरीके से हथियार खरीदने और बेचने का करते थे काम

On: March 31, 2024 8:41 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

पलामू :– पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध हथियार और उसके कारोबार को लेकर लगातार अभियान चला रही. इसी कड़ी में पुलिस ने हथियार खरीद में और बेचने वाले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है.

दरअसल पलामू पुलिस नक्सल प्रभावित इलाके पांडु में सर्च अभियान चला रही थी. उसी क्रम में सूचना मिली की कलीम अंसारी नाम के व्यक्ति के पास अवैध हथियार है और वह हथियार लेकर इलाके में घूम रहा है. इसी सूचना के आलोक में पांडू थाना की पुलिस ने दरुआ के इलाके में छापेमारी की और कलीम अंसारी को गिरफ्तार किया.

कलीम अंसारी के पास से एक देसी कट्टा को बरामद किया है. पुलिस ने कलीम अंसारी से काफी देर तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कलीम अंसारी ने हथियार बेचने वाले उपेंद्र विश्वकर्मा नाम के युवक का नाम बताया. इसके बाद विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गौरा के इलाके में पुलिस ने छापेमारी की और उपेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार उपेंद्र विश्वकर्मा नहीं हथियार कलीम अंसारी को उपलब्ध करवाया था और बेचा था. उपेंद्र विश्वकर्मा हथियार बनाता है और इसका कारोबार भी करता है. पुलिस यह पता लग रही है कि उपेंद्र विश्वकर्मा और कलीम अंसारी ने कौन-कौन से अन्य लोगों को हथियार उपलब्ध करवाया है.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और हथियार भी बरामद किया है. पुलिस इलाके में अभियान चला रही है और नजर रखे हुए है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now