---Advertisement---

मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट के दो अपराधी को जेल भेजा गया

On: October 20, 2025 8:37 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- मुरी ओपी अंतर्गत उरंगगढ़ा पुल के पास हुए मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लुट की घटना में सिल्ली ( मुरी ओपी ) थाना कांड सं०- 63/24 धारा-134/303(2) BNS दर्ज किया गया था वह मामला 19 अगस्त 2024 का है एवं दुसरा घटना बांसारुली देशवेल बाँध के पास हुए मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लुट की घटना में सिल्ली (मुरी ओपी) थाना कांड सं०- 27/25 धारा-309(4)/115(2)/3(5) BNS दर्ज कांड किया गया था यह भी मामला 6 मार्च 2025 का है। जिसमें मुरी ओपी प्रभारी राहुल कुमार मेहता के द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाकर दो अज्ञात अपराधी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। जिसमें रफीक अंसारी, उम्र- लगभग 59 वर्ष, पिता-कासिम अंसारी उर्फ़ कासु मोमिन गांव बामनी, थाना-सिल्ली, जिला-राँची का है। वह वर्तमान में मिल्लत नगर कपाली ओपी थाना- चांडिल जिला- सरायकेला में रहता था। दूसरा मो0 ईमरान अंसारी उर्फ राजु, उम्र- 48 वर्ष, पिता- स्व0 मो0 सुलेमान अंसारी, गांव कांटाटोली पुरुलिया रोड, रजा कॉलोनी, राँची, थाना- लोवर बाजार, जिला राँची का है दोनों को गिरफतार कर जेल भेजा गया। वह पूर्व में दोनों दर्जनों कांड में जेल जा चुके है।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now