सिल्ली :- मुरी ओपी अंतर्गत उरंगगढ़ा पुल के पास हुए मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लुट की घटना में सिल्ली ( मुरी ओपी ) थाना कांड सं०- 63/24 धारा-134/303(2) BNS दर्ज किया गया था वह मामला 19 अगस्त 2024 का है एवं दुसरा घटना बांसारुली देशवेल बाँध के पास हुए मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लुट की घटना में सिल्ली (मुरी ओपी) थाना कांड सं०- 27/25 धारा-309(4)/115(2)/3(5) BNS दर्ज कांड किया गया था यह भी मामला 6 मार्च 2025 का है। जिसमें मुरी ओपी प्रभारी राहुल कुमार मेहता के द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाकर दो अज्ञात अपराधी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। जिसमें रफीक अंसारी, उम्र- लगभग 59 वर्ष, पिता-कासिम अंसारी उर्फ़ कासु मोमिन गांव बामनी, थाना-सिल्ली, जिला-राँची का है। वह वर्तमान में मिल्लत नगर कपाली ओपी थाना- चांडिल जिला- सरायकेला में रहता था। दूसरा मो0 ईमरान अंसारी उर्फ राजु, उम्र- 48 वर्ष, पिता- स्व0 मो0 सुलेमान अंसारी, गांव कांटाटोली पुरुलिया रोड, रजा कॉलोनी, राँची, थाना- लोवर बाजार, जिला राँची का है दोनों को गिरफतार कर जेल भेजा गया। वह पूर्व में दोनों दर्जनों कांड में जेल जा चुके है।
मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट के दो अपराधी को जेल भेजा गया









